Tokyo Paralympic में Silver Medal जीतकर देश का नाम चमकाने वाले Himachal Pradesh के Nishad Kumar शुक्रवार को अपने घर पहुंचे। Una जिले के Amb उपमंडल के निषाद का घर पहुंचने पर धुसाड़ा से लेकर अंब तक सात जगह भव्य स्वागत किया गया। घर में जश्न का माहौल है। बधाइयां देने वालों का तांता लगा है। Nishad की जीत की खुशी में लोगों और परिजनों ने भंगड़ा डालकर स्वागत किया।